गुवा संवाददाता। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी में संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आज शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें जगन्नाथपुर संकुल के 6 विद्यालयों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। प्रदर्शनी में प्रतिभागी भैया बहनों के प्रोजेक्ट का निर्णय करने हेतु 2 विद्यालयों से निर्णायकों का योगदान रहा।
जिसमें संत मेरी विद्यालय के आचार्य प्रीतम कुमार एवं पीएबीएम हाई स्कूल के आचार्य अमोघ मिश्रा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ जगन्नाथपुर संकुल के समिति संयोजक जगदीश चंद्र सिंकु एवं संकुल प्रमुख काशीनाथ तिवारी, स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव रामस्वरूप पोद्दार, कोषाध्यक्ष मालती लागुरी, बड़ाजामदा के प्रधानाचार्य पशुपतिनाथ चौधरी एवं स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा पालित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
सरस्वती वंदना के साथ सबों ने प्रदर्शनी के लिए प्रस्थान किया। सभी विद्यालयों ने बहुत ही सुंदर सुंदर विज्ञान प्रोजेक्ट के प्रदर्शनी लगाई थी। जिसमें शिशु वर्ग में प्रथम स्थान जगन्नाथपुर विद्यालय, द्वितीय स्थान हाटगमरिया विद्यालय, तृतीय स्थान कोटगढ़ विद्यालय रहा। बाल वर्ग में प्रथम स्थान नोवामुण्डी विद्यालय, द्वितीय स्थान जगन्नाथपुर विद्यालय, तृतीय स्थान जैंतगढ़ विद्यालय रहा।
किशोर वर्ग में प्रथम स्थान नोवामुण्डी विद्यालय, द्वितीय स्थान जैंतगढ़ विद्यालय, तृतीय स्थान जगन्नाथपुर विद्यालय रहा। संकुल संयोजक जगदीश चंद्र सिंकु ने भैया बहनों को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास करें। स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने भैया बहनों को आशीष वचन देते हुए भैया बहनों के अच्छे प्रदर्शन के लिए साधुवाद दिया एवं उत्तम भविष्य की कामना की। अंत में शांति मंत्र द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment