गुवा । मंगलवार देर शाम ठाकुरा गांव के ग्रामीणों ने रैली निकाल किया पुतला दहन। यह यह रैली व पुतला दहन मणिपुर की महिला प्रताड़ना व हिंसा, अंकुआ कांड समेत अन्य मांगों को लेकर निकला गया। ग्रामीणों ने ठाकुरा गांव से रैली निकालते हुए बिरसानगर दो, रेलवे स्टेशन, रेलवे मार्केट, कच्ची धौड़ा, विवेक नगर, रामनगर होते हुए गुवा बाजार में विभिन्न नारे लगाए गए एवं आरोपी को फांसी देने की सजा की मांग की गई। इस दौरान गुवा बाजार पर पहुंच कर प्रदर्शन किया।
इसमें शामिल ग्रामीणों ने अंकुआ कांड की शिकार अमिता तिर्की के हत्यारे को अविलम्ब फांसी देने, मणिपुर घटना के तमाम आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी देने, महिलाओं पर जारी हिंसा, हत्या, बलात्कार की घटना पर अविलम्ब रोक लगाने, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर आरोपियों को जल्द सजा दिलाने, आदिवासियों पर हो रहे हिंसा व प्रताड़ना की घटनाओं पर रोक लगाने एवं पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने की मांग कर रहे थे और नारा भी लगा रहे थे। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment