घाटशिला । मुहर्रम पर्व को लेकर घाटशिला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में हुई इसमें मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। एसडीओ सत्यवीर रजक ने कहा- मुहर्रम कमेटियां लाइसेंस के अनुरूप तय रूट पर तय समय पर जुलूस निकाले। किसी प्रकार की परेशानी होने पर प्रशासन और पुलिस को तत्काल सूचना दें।
कोई अफवाह फैले तो तत्काल पुलिस को जानकारी दी जाए. पर्व शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाये जाने के लिए उपस्थित मुहर्रम कमिटि से अनुरोध किया गया एवं जुलूस निकाले जाने के दिशा-निर्देशों एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं से सभी को अवगत कराया गया। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को लेकर उपस्थित कमिटि के लोगों को सचेत रहने के लिए अनुरोध किया गया एवं इस संबंध में सभी कमिटि अपना-अपना सक्रिय मेंबर को पूर्व में चिन्हित कर सचेत रखेंगे।
एसडीओ ने कहा कि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व पुलिस तैनात रहेगी। इस मौके पर घाटशिला अंचल आधिकारी राजीव कुमार, घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, घाटशिला महिला थाना प्रभारी अनीता सोरेन, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, आनंद अग्रवाल, कालीराम शर्मा, शेख अखीरुद्दीन, मो. फारूख, मो. आलम, संजय अग्रवाल, शेख भोलू, प्रदीप राय, सत्यनारायण पुष्टि, सुरेश चौहान, मोहम्मद मुर्शीद, मोहम्मद गाफार, मोहम्मद रहम्मद समेत बिजली विभाग के पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment