गुवा । शुक्रवार देर शाम को गुवा सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर गुवा दौरे में आई पश्चिमी सिंहभूम कोल्हान के सांसद गीता कोड़ा से उनके आवास में मुलाकात कर गुहार लगाई। इस दौरान सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने कहा कि गुवा सेल प्रबंधन ईपीएस-95 जो एक सरकारी पेंशन है। सेल प्रबंधन रिटायर्ड सेल कर्मियों को ईपीएस-95 पेंशन का भुगतान करती है, परंतु गुवा सेल प्रबंधन रिटायर्ड सेल कर्मियों को विगत 10 सालों से भुगतान नहीं कर रही है।
सेल प्रबंधन द्वारा सेल पेंशन को एनपीएस बनाकर नाम देकर चालू कर दे रहे हैं। वैसे रिटायर कर्मी जो एक जुलाई 2021 से सेवानिवृत्त हुए हैं उसे ही एनपीएस का नया नाम देकर भुगतान कर रही है। परंतु 1 जुलाई 2021 से पहले हुए सेवानिवृत्त सेल कर्मियों को सेल पैंशन का भुगतान नहीं कर रही है, जबकि दोनों पेंशन एक ही है। सिर्फ नाम बदल दिया गया है। इसके साथ ही सेल अस्पताल में दवा की सुविधा अत्यधिक की जाए, 2.5 लाख रुपए का स्कीम चालू की जाए, सेवानिवृत्त कर्मियों के आश्रितों को नौकरी दी जाए, सेवानिवृत्त तिथि से ग्रेजुएटी से ग्रेजुएटी का इंटरेस्ट दिया जाए आदि मांगे शामिल है।
इस दौरान मौके पर विश्वकेशन महापात्रों, प्रेमजीत सिंह, दासों तिरिया, बलदेव दास, मुरली राउत, रवि सांडिल, जगन्नाथ दास, श्याम करुवा, राम सिंह, सोमा महतो, सोमरा मिंज, पदम लोचन, मार्करेस हेरेन, लखीराम लोहार, अजीत सिंह, दीनबंधु तांती सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment