जमशेदपुर। उत्तरी पंचायत छोटा गोविंदपुर में डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 110 लोगों का मुफ्त इलाज करवाया गया। डीसी जमशेदपुर मंजू नाथ के द्वारा गठित समिति ने छोटा गोविन्दपुर , उतरी पंचायत स्थित सुन्दरहातु में घर-घर जाकर डेंगू संबंधित लोगों को जानकारी दी एवं गोविंदपुर की जनता में व्याप्त डेंगू के डर से बचाव हेतु जागरूक कर दूर करने की पूरी कोशिश की गई।
पूरे सुन्दरहातु में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया। उत्तरी पंचायत समिति सदस्य अंजय सिंह (भोला) के द्वारा डीसी साहब एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को गोविंदपुर के जनता के तरफ से धन्यवाद दिया गया। डीसी साहब की प्रतिक्रिया से छोटा गोविंदपुर की जनता में खुशी का माहौल बना।
No comments:
Post a Comment