Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

14 सूत्री मांगों को लेकर स्ट्रिप व्हील्स कंपनी गेट में आर्थिक नाका बंदी, Economic blockade at Strip Wheels Company Gate for 14 point demands,


जमशेदपुर।
पंचायत समिति आर्य देवी की नेतृत्व में आज स्ट्रिप व्हील्स कंपनी गेट में 14 सूत्री मांगों को लेकर आर्थिक नाका बंदी किया।  पिछले 8 अप्रैल 2011 वर्ष में पांच बिंदुओं पर कंपनी व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच समझौता निम्न बिंदुओं पर हुआ था। टैंकर से पानी देने का, नाली सफाई का, सड़क पर पड़े गड्डे को भरने का, गिट्टी मशीन मैदान में सार्वजनिक शौचालय बनाने का, लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई मांग पूरा नहीं किया  गया। सिर्फ कभी कभार नाली सफाई के लिए मजदूर दिए हैं। इन्हीं सब बातों और मांगों को लेकर पंचायत समिति आर्य देवी की नेतृत्व में आज स्ट्रिप व्हील्स कंपनी गेट में आज 14 सूत्री मांगों को लेकर आर्थिक नाका बंदी किया गया। सुबह सात बजे से ही सभी प्रतिनिधियों ने गेट के समीप धरना पर बैठ गए। लगभग तीन घंटे बाद स्ट्रिप व्हील्स कंपनी के प्रबंधक आए और वार्ता के लिए तैयार हुए। वार्ता में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चौदह सूत्री मांग पत्र दिया गया।

मांग पत्र में : झारखंड सरकार के निर्देश के अनुसार स्थानीय युवाओं को 75% नौकरी में रखना, बड़ी गाड़ियों को सड़क के किनारे न रखा जाए, साल में दो बार मेडिकल कैंप सभी पंचायतों में, नाली सफाई में मजदूरों की संख्या बढ़ाना, सुंदरहातु में दो डीप बोरिंग, पंचायतों के सभी युवाओं को खेल सामग्री देना, भोलाबागन चौक में कंपनी द्वारा पानी कनेक्शन देना, सीएसआर द्वारा जो पंचायत क्षेत्र में खर्च किया जाता है उसका  ब्योरा देना, सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट देना, दुर्गा पूजा के पहले गोविंदपुर, गदरा, राहरगोरा, बारीगोरा के सड़कों के गड्डे को भरना, भोला बागान मुख्य पथ पर पानी जमोउ को ठीक करना, नाली सफाई मजदूरों की संख्या बढ़ाना, बढ़ते डेंगू मलेरिया को देखते हुए ब्लीचिंग और डीटीटी छिड़काव करना।

इन सभी मांगों को लेकर वार्ता हुई कंपनी ने 15 दिनों का समय लिए और आश्वासन दिए की इन सभी मांगों को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। उसके बाद प्रतिनिधियों ने आर्थिक नाका बंदी खत्म किए। इसे समर्थन देने में मुखिया गिरिवाला देवी, मुखिया आलोक सैंडिल, मुखिया सोनका सरदार, पंचायत समिति संगीता देवी, रीना सिंह, पूर्व मुखिया शिवलाल लोहारा, पूर्व पंचायत समिति विश्वजीत भगत, अशोक सिंह, पूर्व उप मुखिया बिरजू पात्रो, वार्ड सदस्य कृष्णा दास, तुडकू दिग्गी, सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजू सामंत, समाज सेवी धीरेंद्र प्रसाद,रोशन झा, आनंद, मनोज दास, कैलाश गोप, श्रवण कुमार,  शंकर सिंह, विश्वकर्मा आदि लोगों ने समर्थन किया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template