Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या साकची गुरुद्वारा मैदान में 28 अगस्त को , कल्पना पटवारी एंड टीम अपनी गायिकी का जलवा विखेरेगी, Har Har Mahadev Seva Sangh's bhajan evening at Sakchi Gurudwara Maidan on 28th August, Kalpana Patwari and team will showcase their singing skills


जमशेदपुर। 
हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से सावन मास के अंतिम सोमवार को आयोजित होने वाली भजन संध्या 28 अगस्त को भव्य रूप से साकची गुरुद्वारा मैदान मे होगी। जिसमें देश की मशहूर लोक गायिका कल्पना पटवारी अपने सुरीले भजनों से श्रद्धालुओं को झुमाएंगी। हर हर महादेव सेवा संघ के 22 सालों की यात्रा में कल्पना पटवारी तीसरी बार अपनी प्रस्तुति देंगी. विदित हो कि संघ सांस्कृतिक संरक्षण, विश्व कल्याण व सामाजिक सौहार्द्र के लिए पिछले 22 वर्षों से सावन महीने के अंतिम सोमवार को भजन संध्या का आयोजन कर रहा है। 

संघ के संस्थापक अमर प्रीत सिंह काले ने रविवार को प्रेसवार्ता. आयोजित कर.पूरे कार्यक्रम की जानकारी मीडियाकर्मियों को देते हुए बताया कि 28 अगस्त की शाम 6:30 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में भजन कार्यक्रम शुरू हो जायेगा . उन्होंने श्रद्धांलुओं से अनुरोध किया कि समय से 15 मिनट पूर्व अपना स्थान अवश्य ग्रहण कर ले. परम्परागत ढंग से कार्यक्रम की शुरुवात जमशेदपुर के प्रसिद्ध कलाकार कृष्णा मूर्ति गणेश वंदना से करेंगे. उसके बाद लगभग आठ बजे से रात्रि बारह बजे तक कल्पना पटवारी अपनी पूरी गायन और वाद्य मंडली के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. इसके लिए पूरे साकची गुरुद्वारा मैदान में पक्का पंडाल बन रहा है। श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए व्यापक कुर्सियां रहेंगी, श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद, पेय जल भी उपलब्ध होगा।

भव्य विद्युत सज्जा से जगमग करेगा कालीमाटी रोड :  कालीमाटी रोड पर पंडाल के अलावे विद्युत साज-सज्जा, यातायात परिचालन ,अग्निशमन की विधिवत व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए स्वयं सेवकों की टीम मुस्तैद रहेगी। एहतियाती बंदोबस्त के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। यह कार्यक्रम भोले बाबा को पूरी तरह समर्पित रहता है। उम्मीद रहती है कि श्रद्धालु स्वतः स्फूर्त ढंग से आयोजन को सफल बनाने में पूरे अनुशासन के साथ अपनी सहभागिता देंगे।

हर हर महादेव सेवा संघ समाज में उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने के लिए संघ रत्न सेवा अवार्ड प्रदान करता रहा है अवार्ड देने की परंपरा भी पिछले एक दशक से चली आ रही है पूर्व के वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र ,समाज सेवा, उद्यमिता, लोक गीत गायन, शिक्षा ,विकास, पत्रकारिता, रक्तदान ,खेलकूद ,बाल विवाह विरोध, जंगल रक्षा,पत्रकारिता, नारी शक्ति आदि के क्षेत्रों में योगदान के लिए डॉक्टर सिद्धू, डॉक्टर बी पी सिंह, डॉक्टर चंद्रशेखर झा ,आर के अग्रवाल ,हरि बल्लभ सिंह आरसी, राधेश्याम अग्रवाल , चामी  मुर्मू, यमुना टुडू, विजय सिंह, लखबीर सिंह लक्खा, भरत शर्मा व्यास,अरुणा मिश्रा, पद्मश्री छुटनी महतो, डॉ आर.के. मिश्रा, प्रेमचंद, गणेश राव आदि को संघ रत्न सेवा अवार्ड दिया गया है। 

25 को होगी संग रत्न अवार्ड की घोषणा : इस वर्ष संघ रत्न अवार्ड के नामों की घोषणा 25 अगस्त को की जाएगी । उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश निःशुल्क होता है। इसके लिए श्रद्धालुओं को संघ द्वारा इंट्री पास वितरित किया जाता है और उसी पास के आधार पर प्रवेश नियंत्रित किया जाता है। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे समय पर संध्या 6:30 बजे के पहले ही अपना स्थान ग्रहण कर ले। दर्शक दीर्घा में अगली कुछ पंक्तियां आरक्षित रहती हैं। श्रद्धालुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना पूर्ववत सहयोग  प्रदान करें और पूरे आयोजन का उमंग और उल्लास के साथ आनंद लें तथा भोले बाबा की कृपा प्राप्त करें। फेसबुक और यू ट्यूब पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template