बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत स्थित आड़ंग गांव में 3 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगा. रविवार को शाम आड़ंग गांव के चौपाल में सम्पन्न हुई ग्रामीणों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि विगत 2 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है। लोगों को स्वास्थ्य जांच करवाने और इलाज के लिए पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा किया जाएगा। शिविर में जमशेदपुर और आसपास के अनुभवी चिकित्सकों के 12 डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा।
डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा ने की। बैठक को किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष ने भी संबोधित किया।
बैठक में विशेष रूप से एससी मोर्चा जिला मंत्री राखोहरी मुखी,भाजयुमो अध्यक्ष मानिक दास, बबलू महाली, मृणाल कांति भुई, अर्णव भूईं, रूपेश सिंह, बाबुल नायक, यादव पात्र, राज महापात्र, धीरेन मल्ल, लक्ष्मी प्रसाद भुई, बसंत दीक्षित, दुर्गा पद मुंडा, प्रल्हाद मुंडा, जीतेन भुई, गणेश भुई, सुमन दीक्षित, चंदन खिलाड़ी, चंदन भुई, साधन मैती, आकुल भुई, गौतम भुई, खोकन भुई, रबी देहरी, शंकर भुई, जीतेन देहरी, सहदेब मल्ल, काजल भुई, रघु सिंह, पचु भुई, मृगांक भुई, रंजीत नाथ, बादल नायेक, एकदोषि दिगार, सरोज मोहंती, संजय दे, सपन महतो, बापी भुई, फनी भूषण भुई समेत अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment