चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने शुक्रवार को झारखंड आंगनबाड़ी एसोसिएशन के बैनर तले डाकबंगला परिसर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाली। डाकबंगला से निकली रैली मुख्य पथ होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त के नाम प्रभारी सीडीपीओ को आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि बकाया मानदेय और पोषाहार राशि का अविलंब भुगतान करने,फरवरी 2023 तक चावल मिला है बाकी का जल्द वितरण कराने,रसोई गैस सिलेंडर भरने की राशि और सभी केन्द्रों को गैस सिलेंडर उपलव्ध कराने, ऑनलाइन कार्य संपादन करने हेतु मोबाइल रिचार्ज करने का राशि भुगतान करने, रिटायरमेंट बेनिफिट देने,माह मार्च 2011 और माह मार्च 2012 का पोषाहार राशि अविलंब भुगतान करने समेत अन्य मांगे शामिल हैं।
सेविकाओं ने कहा कि विभाग द्वारा उनकी मांगों पर जल्द पहल नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर पुष्पा महतो,भानुमति महतो,सरस्वती मांडी,बिमला पाल, अर्चना दास,भारती महतो, मनी टुडू, जोसना महतो, प्रभा दास, कापरा किस्कू, रेणुका पाल, रूमा रानी मल्लिक, हीरामुनी टुडू, मिताली दास समेत अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment