गुवा । घरेलू विवाद में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मानकी साईं निवासी 43 वर्षीय सुनीता तियु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को सुनीता अपने घर में अकेली थी। आधी रात को अपने घर के अंदर रस्सी लगाकर फांसी के फंदे से झूल गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सुबह जब उसका बेटा उसे उठाने के लिए घर आया तो देखा उसकी मां घर के अंदर रस्सी के सहारे फंदे लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इसके बाद उसके बेटे ने अपने परिजनों और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीण मुंडा द्वारा घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह को दिया गया।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर घटना का छानबीन कर पोस्टमार्टम के लिए आज शनिवार को चाईबासा भेज दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार के दिन में किसी बात को लेकर परिजनों के साथ विवाद हो गया था,उसी गुस्से में आकर रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
No comments:
Post a Comment