चाकुलिया। चाकुलिया के हवाई पट्टी पर संचालित ध्यान फाउंडेशन की गौशाला ने बैल (नंदी) को तस्करों से बचाने की दिशा में एक नई मुहिम की शुरूआत की है। तस्करों को बेचे जाने वाले बैलों को गौशाला ने उचित दाम देकर खरीदने की शुरुआत की है। मंगलवार को एक गौशाला कर्मी ने एक नंदी को पांच हजार रूपए में खरीदा और गौशाला को सुपुर्द कर दिया।
गौशाला की संचालिका डॉ शालिनी मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वे अपने नंदी को किसी तस्कर के हाथ में ना बेचकर सीधे गौशाला में बेंचे। किसी को भी नंदी को बेचना हो तो गौशाला से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि गौशाला ऐसे नंदी को उचित कीमत देकर खरीदेगी और बेहतर तरीके से पालन पोषण करेगी। उन्होंने कहा कि आज इसकी शुरुआत भी की गई है।
आज के समय में पशुधन को तस्करों के हाथों से बचना जरूरी है। देखा जाता है कि तस्कर खास कर (नंदी ) बैलों को खरीदते हैं और पश्चिम बंगाल में बेच देते हैं। कहा की हमें नंदी (बैलों) को तस्करों के हाथों से बचाना है और यह तभी संभव होगा जब हम नंदी को किसी तस्कर को ना देकर गौशाला को देंगे तभी नंदी की तस्करी पर प्रतिबंध लगेगा।
No comments:
Post a Comment