अध्यक्ष नीता अग्रवाल, सचिव अशोक झा, रोटरी सदस्य जे बी सिंह, डॉ अमित मुखर्जी empower कंपनी के प्रिसिला और जेराल्ड फर्नांडिस सपरिवार उपस्थित होकर ग्रामीण विकास के लिए समर्पित दिखे। इस अवसर पर 40 तौलिए, 40 लुंगी, 20 मच्छर दानी, 40 चटाई, 40 चादर , 40 नारियल तेल की शीशी के अलावा चीनी, चावल, दाल, बिस्किट टाफी का भी वितरण किया गया।
रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने बाराद्वारी स्थित निर्मल भवन वृद्धाश्रम जाकर एक व्हीलचेयर भी दान दिया। साबुन, सर्फ, फिनाइल, दाल, चावल, चीनी का भी वितरण रोटरी क्लब वेस्ट के सदस्यों ने किया। अध्यक्ष और सचिव के सराहनीय कदम की प्रशंसा डाॅ अमित और जेबी सिंह समेत पूरी टीम ने की।
No comments:
Post a Comment