Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

होटल रामादा में जमशेदपुर आब्सट्रेटिशियन एंड गायनीकोलोजिकल सोसाइटी के स्त्रीरोग विशेषज्ञों का सावन मिलन आयोजित, Sawan Milan of gynecologists of Jamshedpur Obstetrician and Gynecological Society organized at Hotel Ramada,


जमशेदपुर।
जमशेदपुर आब्सट्रेटिशियन एंड गायनीकोलोजिकल सोसाइटी के स्त्रीरोग विशेषज्ञों का सावन मिलन आयोजन अध्यक्ष डॉ  विनोद अग्रवाल, डॉ आशा गुप्ता ,डॉ सरिता द्वारा किया गया। सोसाइटी के संरक्षक डॉ आलोक देवदास की उपस्थिति में  डॉ रितिका राज ने स्त्रीरोगों के हारमोन एवं गांठ संबंधि समस्याओं पर सांइटिफिक विचार रखा। इसके बाद सावन मिलन समारोह रखा गया।इस आयोजन की शुरुआत सावन के गीतों और विडियो से की गयी।

डॉ विनोद अग्रवाल, डॉ संयुक्ता नंदा जी ने गीत गाया ,डॉ मंजुला श्रीवास्तव कजरी और लोक गीत गायीं। डॉ आशा गुप्ता ने ऋंगार रस की कविताएं सुनायीं,और सावन के महत्व को बताया। इस अवसर पर मेंहदी और सावन के झूले का विशेष इंतजाम रहा । हाथों में मेंहदी लगवाना और झूले का सखियों नें हरियाली तीज का आनंद उठाया।


 विशेष खेल के अंतरगत स्त्री रोग विशेषज्ञों  को फिल्म का गाना गाते एक्टिंग भी करनी थी। इसमें सब ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सहभागिता और प्रश्नोतरी के आधार पर डॉ रेणुका चौधरी और डॉ रेणु सिन्हा को प्रथम एंव द्वितीय सावन क्वीन की उपाधि से नवाजा गया  ,और उन्हें ताज भी पहनाया गया।इसकी निर्णायक डॉ अंजु बजोरिया और डॉ ममता दत्ता जी रहीं। इस मिलन में अपने अति व्यस्त जीवन से कुछ पल निकालकर पचास से उपर स्त्रीरोग विशेषज्ञों नें बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें डॉ संगीता सिंघल,डॉ रंजना जोशी ,डॉ विनीता सिंह,डॉ सुभद्रा मल्लिक,डॉ नूतन दयाल एवं अन्य की विशेष उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template