Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

नेशनल स्पोर्टस डे पर आईडीटीआर में खेल.कूद कार्यक्रम का आयोजन, Sports program organized at IDTR on National Sports Day


अधिकारियों ] कर्मचारियों समेत करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास - जेनरल मैनेजर

गम्हरिया। भारतीयों को अधिक सक्रिय और स्वस्थ बनने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक अभियान फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया गया। इस अभियान का उद्देश्य फिटनेस व स्वस्थ रहने की आदतों को बढ़ावा देना तथा  लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसी कड़ी में  21 अगस्त से 29 अगस्त तक विभिन्न सरकारी गैर सरकारी एवं निजी संस्थानों में स्पोटर्स का आयोजन किया गया है। 

ज्ञातव्य है कि भारत में प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। एमएसएमई भारत सरकार के निर्देश पर इंडो डेनिश टूल रूम द्वारा 28 अगस्त को जेआरडी स्पोर्टस कंपलेक्स में स्पोर्टस दिवस मनाया गया।  जिसमें आईडीटीआर के अधिकारियों कर्मचारियों समेत करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्व प्रथम फिट इंडिया मूवमेंट को फिटनेस क्रांति  के रूप में अपनाने का शपथ लिया गया। 


इस अवसर पर हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें काफी उत्साह के साथ लोगों ने भाग लिया। आईडीटीआर के अतिरिक्त टीआरटीसी पटना तथा एमएसएमई सैम्संग टेक्निकल स्कूल वाराणसी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के जेनरल मैनेजर आनंद दयाल ने भी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ् मस्तिष्क का वास होता है। स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नोडल आफिसर सुमीत सिंह समेत अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template