मुंबई। टी-सीरीज़ फिल्म्स और राव और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म 'यारियां 2' का गाना 'सिमरूं तेरा नाम...' रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने में दिव्या खोसला कुमार और यश दासगुप्ता के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है, यह गाना निश्चितरूप से दर्शकों को भावुक कर देगा। सचेत टंडन द्वारा खूबसूरती से गाया गया यह गाना मनन भारद्वाज द्वारा लिखा और कंपोज किया गया हैं।
प्यार में वल्नरबिलिटी और ऑकवर्डनेस को हाइलाइट करता है। राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित 'यारियां 2' में दिव्या खोसला कुमार, यश दास गुप्ता, मिजान जाफरी, अनस्वर राजन, वरीना हुसैन, प्रिया वारिर और पर्ल वी पुरी मुख्य भूमिका में हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
No comments:
Post a Comment