गुवा । सेल में हो रहे एमडीओ के विरोध को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने 3 सितंबर को गुवा सेल क्लब में बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में उपस्थित को लेकर सभी यूनियनों एवं सेल कर्मियों को पत्र बांटे है। उन्होंने पत्र के माध्यम से लोगों को सूचित किया है कि आज सेल कंपनी के द्वारा इस क्षेत्र के सेल कंपनी के लौह अयस्क खदान के खनन कार्य निजी हाथों में देने की नीति लागू एमडीओ (माइनिंग ऑपरेशन एंड डेवलोंपमेंट) करने की पुरजोर कोशिश कर रहा है।
इस नीति के लागू होने से भविष्य में मजदूरों एवं मजदूरों के आश्रितों तथा आम ग्रामीण को नौकरी एवं अन्य सुविधा से वंचित हो जाएगा। इस नीति से मजदूरों की एवं उनके परिवार की भविष्य सुरक्षित नहीं दिख रही है। इस संबंध में हमने एवं सांसद गुवा लौह अयस्क खदान गुवा में अन्य मजदूर यूनियनों एवं आम लोगों के साथ मिलकर विरोध दर्ज कर चुके हैं। इसके बावजूद सेल कंपनी हटधार्मिकता पर कायम है। और एमडीओ के माध्यम से खनन कार्य निजी हाथों में देना चाहते हैं। इसलिए हम गुवा लौह अयस्क खदान के मजदूर यूनियन के साथ विचार विमर्श में तय किया गया है कि गुवा, चिड़िया, किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरु सेल खदान के स्थाई मजदूर यूनियन एवं ठेका मजदूर यूनियन के शीर्ष पदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिन तीन-तीन पदाधिकारी की सेल कंपनी की निजी हाथों में देने की नीति एमडीओ का विरोध स्वरूप एवं भविष्य की राजनीति निर्धारित करने हेतु आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment