गुवा। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नोवामुंडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शनिवार को आयुष्मान भव कार्यक्रम अंतर्गत आयुष्मान मेला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाजामदा के रुतागुटू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुष्मान मेला में निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच, नि:शुल्क टीकाकरण, गैर संचारी रोग अंतर्गत 30 वर्ष के ऊपर आयु के सभी लाभार्थी का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जांच तथा मलेरिया, कुष्ठ एवं यक्ष्मा संबंधित जांच एवं सामान्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी गई।
आयुष्मान मेला के माध्यम से लगाए गए चिकित्सा शिविर में आसपास गांव के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य का लाभ उठाया। वही रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं ने अपना ब्लड डोनेशन किया। इस दौरान रक्तदान शिविर के माध्यम से 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में जिला से आए सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में शिविर का आयोजन की गई। इस दौरान मौके पर बड़ाजामदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर हरेंद्र मुंडा के साथ एएनएम रंजीता नायक, एएनएम मरीना अन्ना लकड़ा सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment