जमशेदपुर। जमशेदपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर गोलपहाड़ी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा कैंपस में एक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में केवल गोल पहाड़ी ही नहीं, बल्कि दूर दराज क्षेत्रों से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 62 लोगों ने रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि के रूप में, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान भगवान सिंह, झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह सीनियर मित प्रधान कुलदीप सिंह बगे, महासचिव अमरजीत सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सुखदेव सिंह बिट्टू सुखवंत सिंह सुरेंद्र सिंह शिंदे एवं गोल पहाड़ी गुरुद्वारा के कमिटी प्रधान लखविंदर सिंह चेयरमैन इंद्रजीत सिंह सीनियर मीत प्रधान गुरचरण सिंह टीटू महासचिव सविंदर सिंह व किताडीह गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह गांधी, परसुडीह गुरुद्वारा के प्रधान रणजीत सिंह माथारू, सरजामदा गुरुद्वारा के प्रधान रविंद्र सिंह , सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरपर्सन कमलजीत कौर, चेयरपर्सन सुखजीत कौर, संयुक्त महासचिव परमजीत कौर, जसविंदर कौर, कृपा कौर आदि द्वारा रक्तदाताओं का हौसला अफ़ज़ाई करते हुए रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार भेंट किया।
इस मौके पर सभी अतिथियों को शॉल एवं बुके भेंटकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पंसस श्वेता जैन भी उपस्थित रही.
No comments:
Post a Comment