गुवा । गुवा क्षेत्र के भट्टीसाई के रहने वाले अरुण कुजूर की 80 वर्षीय सास कुरडुला कुजूर शनिवार को गुवा से अपने घर मोहितपुर ट्रेन से जाने के क्रम में ट्रेन से लापता हो गई। घटना के संबंध में अरुण कुजूर ने बताया कि उसकी सास कुरडुला कुजूर दो माह पहले गुवा मेरे घर आई थी। कल शनिवार को गुवा टाटानगर ट्रेन में मेरे 17 वर्षीय पोते अनुपम कुजूर के साथ मेरी सास को घर पहुंचाने के लिए ट्रेन में बैठा दिया। मेरी सास की दिमागी हालत ठीक नहीं है। ट्रेन चाईबासा पहुंचने के बाद जैसे ही राज खरसवा ट्रेन पहुंची मेरे पोते का नजर मेरी सास से हटा थोड़ी देर बाद मेरे पोते ने देखा वह ट्रेन पर नहीं है।
इससे परेशान मेरे पोते ने सीनी मोहितपुर अपने नानी घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। उसके बाद घर वालों ने उसकी काफी खोजबीन की परंतु वह कहीं नहीं मिली। इसकी सूचना तुरंत ही राजखरसावां रेलवे जीआरपी स्टेशन में दी गई। साथ ही स्थानीय लोकल थाना में भी इसकी सनहा दर्ज कराई गई है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment