गुवा । विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर एक दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मेघाहातुबुरु फुटबॉल कमिटी के तत्वावधान में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 17 सितम्बर को मेघाहातुबुरु फुटबॉल मैदान में आयोजित होगी। कुल 16 टीम प्रतियोगिता में शामिल होगी। इसके लिये प्रवेश शुल्क 2500 रुपये रखी गई है। प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितम्बर तक निर्धारित है।
विजेता को 20 हजार रुपये व ट्रॉफी, उप विजेता को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पांच हजार रुपये दिये जायेंगे। प्रत्येक टीम से नौ खिलाड़ी मैदान में खेल सकेंगे। फिक्सर 16 सितम्बर को जारी होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम कमिटी के पदाधिकारी अजय नाग (9431777138), प्रवीण केरकेट्टा (9470142236), जगदीप महाराणा (7482967799), रौशन (9608183309) एवं संजू (7759900609) से सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment