सरायकेला। 16 वर्षीय युवक सागर राणा के आत्महत्या के मामले में दिन भर के हंगामा के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार द्वारा कार्रवाई करते हुए सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार को थाना के प्रभार से हटाते हुए निलंबित कर दिया गया। उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुअनि अर्जुन उराँव को सरायकेला थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया।
जिसके बाद अर्जुन उरांव ने सरायकेला थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया। मौके पर सरायकेला थाना के अधिकारी और पुलिसकर्मियों द्वारा गुलदस्ता देकर नये थाना प्रभारी अर्जुन उराँव का स्वागत किया गया।थाना प्रभारी अर्जुन उरावं क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था संधारण सहित अपराध नियंत्रण एवं अवैध कारोबारों पर नकेल कसने की अपनी प्राथमिकता गिनाई।
No comments:
Post a Comment