सरायकेला। सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर में क्षेत्रीय गौड़ समाज के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन समाज द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सभी मेधावी छात्र छात्राओं को अतिथियो द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ प्रतिभा सम्मान ट्रॉफी 2023 से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान ने कहा कि प्रतिभावान मेधावी विद्यार्थी अपने सम्मान को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करें।
एक लक्ष्य लेकर मंजिल की ओर बढ़ें। आपका मेहनत व लगन आपके सम्मान को आगे भी बरकरार रखेगी। आप आगे चलकर बेहतर कॅरियर बना कर अपना व समाज का नाम रौशन करें। क्षेत्रीय गौड़ समाज के सचिव नागेश्वर प्रधान ने कहा कि किसी भी मेधावी छात्र को उच्च शिक्षा के लिए समाज हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा मेधावी छात्र छात्राएं लगन व मेहनत के साथ समाज का नाम रौशन करें।
समारोह में मैट्रिक से लेकर पीजी तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के 19 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन उमाकांत प्रधान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन देवीदत्त प्रधान ने किया।
No comments:
Post a Comment