गुवा । भाजपाईयों ने शनिवार को सांरडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास की अगुआई में गुवा के विभिन्न हिस्सों में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रह किया। इस दौरान भाजपा सांरडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ गुवा बाजार सहित आस पास के ईलाकों में घर घर जाकर मिट्टी संग्रह किया। मौके पर सांरडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास ने बताया कि विभिन्न इलाकों से संग्रह की गई मिट्टी को दिल्ली वाटिका निर्माण के लिए भेजा जायेगा।
No comments:
Post a Comment