ऐसे में उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उपभोक्ताओं द्वारा एमओ से उक्त वार्ड के डीलर जितेंद्र दास, गृह लक्ष्मी महिला समिति एवं जय संतोषी माता महिला समूह समिति द्वारा कभी ग्रीन कार्ड धारकों को तो कभी पीएच कार्ड धरकों को सरकारी खाद्यान्न नहीं दिए जाने की शिकायत करते हुए इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग भी की गई है।
इस मौके पर पूर्व पार्षद अभिजीत महतो, पार्षद प्रतिनिधि बंकिम चौधरी, शारदा देवी, प्रीति चटर्जी, मधु सिंह, अनिता देवी, अरविंद मेहता, महेश सिंह, शंभू कर्मकार, धनंजय पाल, उज्जवल चटर्जी, शांति देवी, रूबी देवी, सुनील दास, बबीता देवी, ललिता देवी, मंजू देवी, निर्मला देवी, शीला देवी, नयन देवी, मीना लोहार समेत काफी संख्या में कार्डधारी उपभोक्ता और वार्ड के लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment