गुवा । सेल की गुवा खदान के मजदूर संगठन एमडीओ व अन्य मांगों के लिए बनाया गए संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री, सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु को पत्र लिख कर विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है। संयुक्त मोर्चा ने पत्र के माध्यम से कहा कि सेल की गुवा खदान की उत्पादन क्षमता 2.4 मिलियन टन थी, जिसे 1500 स्थायी मजदूर पूर्ण करते थे, परन्तु वर्तमान में कर्मियों की संख्या मात्र 540 है, और उत्पादन लक्ष्य 4.2 मिलियन टन है जिसे हम आज भी पूरा कर रहे हैं। एमडीओ के माध्यम से गुवा प्रबंधन अधिक उत्पादन के नाम पर अव्यवस्थित तरीके से खनिज सम्पदा का दोहन करना चाहती है।
जो असंवैधानिक है। इसके तहत स्थानीय को ना तो रोजगार मिलेगा और ना हीं संस्थान की उत्पादन लागत में कमी आयेगी। एमडीओ के माध्यम से सेल अपनी गुवा खदान का निजीकरण एवं पूंजीपतियों के हाथों सौंपने तथा स्थानीय ग्रामवासियों के विरूद्ध कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन गुवा खदान में नियुक्ति/ रोजगार में स्थानीय को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं दे रही है।
तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नियुक्तियों में भी स्थानीयों की नियुक्ति शुन्य है। साथ ही शिक्षा, प्रशिक्षण जैसी व्यवस्था भी स्तरहीन सी है, इससे युवाओं का भविष्य अनिश्चित एवं अंधकारमय प्रतीत हो रहा है। उन्होंने एमडीओ को निरस्त कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है। पत्र देने वालों में मजदूर नेता रामा पांडेय, पंचम जॉर्ज सोय, रमेश गोप, कुल बहादुर, राजेश कोड़ा, विश्वजीत तांती, मनोज मुखर्जी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment