इस दौरान साहिया का चयन वोटिंग कर किया गया। जिसमें तीन महिलाओं ने अपना नामांकन भरा जिसमें नोनी समद, रजनी तिर्की तथा सिमरन सोय शामिल थे। ग्राम सभा में उपस्थित लोगों ने वोटिंग किया। जिसमें नोनी समद को 48 वोट मिले, रजनी तिर्की को 7 वोट मिले तथा सिमरन सोय को 2 वोट मिले।
वोटों की गिनती में नोनी समद ने बाजी मारते हुए साहिया पद के लिए दावेदार हासिल कर लिया। नोनी समद को ज्यादा लोगों को समर्थन मिलने पर उसे साहिया के पद पर चयन कर लिया गया। इस दौरान ग्राम सभा में ग्रामीण मुंडा मंगल पूर्ति, ग्राम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष चुमनू टोप्पो,बीटीटी के शिवचरण हेस्सा, साहिया साथी अनीता पूर्ति, बिमला नाग,सफिरा समद, शांति रानी, गुड्डी किसान, गीता बहादुर, ममता देवी, अनुराधा राव सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment