Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

लीड्स संस्था द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय महिला मेट प्रशिक्षण शिविर का समापन , Conclusion of block level three-day women's mate training camp organized by Leeds organization.


चक्रधरपुर। 
बंदगांव प्रखंड के कराइकेला पंचायत में लीड्स संस्था की ओर से तीन दिवसीय महिला मेट प्रशिक्षण का  आयोजन किया गया। जिसमें महिला मेटों को मनरेगा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मनरेगा के विभिन्न योजनाओं में महिला मेटों के कार्य, उनके जिम्मेदारियों,मनरेगा के विभिन्न योजनाओं तक महिला मेटों का पहुंच,ग्राम सभा के माध्यम से योजना चनित करना, मनरेगा योजनाओं का धरातल पर सुचारू रूप से चलना,  प्रत्येक महिला मेट द्वारा 20 परिवार को जॉब कार्ड के माध्यम से मनरेगा में रोजगार प्रदान करने में सहयोग करना, महिला सशक्तिकरण, लैंगिक असमानता, मेट एवम मजदूर भुगतान, मजदूर एवम महिला मेटों का आवेदन के माध्यम से मनरेगा में कार्य की  मांग करना, NMMS के माध्यम से मनरेगा मजदूरों का ऑनलाइन हाजरी बनाना।

इसके अतिरिक्त कनीय अभियंता एवम रोजगार सेवकों द्वारा तकनीकी चीजों की जानकारी दी गई। जैसे NMMS को जानकारी, मनरेगा में मिट्टी के प्रकार, मिट्टी कटाई करने हेतु कार्य माप का आधार इत्यादि। रोजगार सेवकों द्वारा महिला मेटों के माध्यम से महिला को दीदी बाड़ी योजना का लाभ दिलवाना,मजदूरों का NPCI करवाना तथा सभी के सहभागिता द्वारा मनरेगा के योजनाओं में ग्रामीणों को रोजगार दिलाकर मनरेगा योजनाओं को सफल बनाया जा सके इत्यादि संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। 

इस प्रशिक्षण में प्रखंड के महिला मेट्स, कराइकेला पंचायत की मुखिया गीता बानरा, पंचायत सचिव सदानंद होता, सभी पंचायत के रोजगार सेवक तथा कनीय अभियंता उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में लीड्स के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजो महतो, लीड्स कार्यकर्ता नंदराम बोदरा, पूजा कुमारी एवम चिंतामणि प्रधान का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template