इसके अतिरिक्त कनीय अभियंता एवम रोजगार सेवकों द्वारा तकनीकी चीजों की जानकारी दी गई। जैसे NMMS को जानकारी, मनरेगा में मिट्टी के प्रकार, मिट्टी कटाई करने हेतु कार्य माप का आधार इत्यादि। रोजगार सेवकों द्वारा महिला मेटों के माध्यम से महिला को दीदी बाड़ी योजना का लाभ दिलवाना,मजदूरों का NPCI करवाना तथा सभी के सहभागिता द्वारा मनरेगा के योजनाओं में ग्रामीणों को रोजगार दिलाकर मनरेगा योजनाओं को सफल बनाया जा सके इत्यादि संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में प्रखंड के महिला मेट्स, कराइकेला पंचायत की मुखिया गीता बानरा, पंचायत सचिव सदानंद होता, सभी पंचायत के रोजगार सेवक तथा कनीय अभियंता उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में लीड्स के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजो महतो, लीड्स कार्यकर्ता नंदराम बोदरा, पूजा कुमारी एवम चिंतामणि प्रधान का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment