चक्रधरपुर। बिजली विभाग चक्रधरपुर के कनीय विद्युत अभियंता अजय हंस ने विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध चक्रधरपुर थाना में सात लोगों पर मामला दर्ज कर जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रबंध निदेशक झारखंड बिजली निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें उनके अलावा विद्युत सहायक अभियंता भामा पद टुडू, मानव दिवस शालोम जोर्ज टोप्पो, मो कलीम, महेश्वर महतो, सुपरवाईजर आदि शामिल थे।
छापामारी में शहर के वार्ड नंबर दस पवन चौक समीप बिहार टेलीकॉम के बगल में एहसानुल हसन पर जुर्माना दस हजार रुपए, वार्ड नंबर दस की सुलोचना देवी पर जुर्माना 8 हजार रुपए, चांदमारी गली नंबर एक के लालु साहु पर जुर्माना 6 हजार रुपए, सुजीत कुमार सिंह पर जुर्माना 6 हजार रुपए, वार्ड नंबर 9 पंडित हाता की जया दत्ता जुर्माना 10 हजार रुपए, चांदमारी न्यू कॉलोनी के रितेश कुमार पर जुर्माना 8 हजार रुपए और राजेश कुमार राय पर जुर्माना 6 हजार रुपए लगाते हुए चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। तत्पश्चात अभियुक्तों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत उचित कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।
No comments:
Post a Comment