गम्हरिया। प्रखंड के मुड़िया पंचायत अंतर्गत मसलवा गांव स्थित डीडी स्टील कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण की लगातार शिकायत करने के बाद भी उस पर रोक नहीं लगाए जाने से स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस मुद्दे को लेकर कोलाबीरा में जन आंदोलन संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक रवींद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदूषण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष रवींद्र मंडल द्वारा व्यक्तिगत कारणों से जिम्मेवारी पूरा करने पर असमर्थता जताए जाने पर नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मो0 करीम को नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही, प्रदूषण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुखिया लखीद्र हांसदा, 20 सूत्री सदस्य मो0 जुबेर, जयप्रकाश महतो, सुसेन मार्डी, सुसेन महतो, रामेश्वर हो, सपन महतो, शेख मजीद, शेख फिरोज, मो0 इलियास आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment