चाकुलिया। चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में बुधवार की रात कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। जन्माष्टमी मनाने के लिए मंदिर में पुरुष व महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के नारे से मंदिर परिसर गूंज उठा।
कोलकाता से आए कलाकार शिवम पसारी और अंजलि लोधा ने भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मनमोहा। भजनों पर पुरुष और महिलाएं श्रोता देर रात तक भजनों का लुफ्त उठाते रहे। मौके पर मंदिर कमेटी के वासुदेव रूंगटा,संजय लोधा, दीपक झुनझुनवाला, सुभाष लोधा, शंकर रुंगटा, विनोद लोधा, विजय लोधा समेत सैकड़ो पुरुष और महिला श्रद्धालु उपस्थित थे। गुरुवार की शाम को मंदिर परिसर में नंद उत्सव और भजन संध्या आयोजित होगा। मारवाड़ी महिला समिति द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के लोग और मारवाड़ी महिला समिति की सभी सदस्य जुटे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment