जमशेदपुर। लायंस क्लब जमशेदपुर ने अध्यक्ष MJF लायन अशोक खंडेलवाल के नेतृत्व में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्र के 9 शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मनित किया। सदस्यों और शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाया और दीपक प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षक शिक्षक दिवस पर अपने विचारों का साझा किये। जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया वे इस प्रकार हैं। अजंनी कुमार, कन्या उच्च विद्यालय (जुगसलाई), अनिल कुमार चौधरी, (मध्य विद्यालय झंडा सिंह जमशेदपुर), अखिलेश कुमार, (मध्य विद्यालय भालूबासा), श्रीमति जशमिन ठाकर (एस एस गुजराती स्कूल बिष्टुपुर), चंद्रदीप पांडे, (पीपुल्स अकादमी बाराद्वारी), श्रीमति लक्ष्मी (सिदुकानु), मिरु टुडु, श्रीमति पुष्पलता, फाल्गुनी महतो।
प्रेसिडेंट लायन अशोक कुमार खंडेलवाल ने शिक्षकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। आभार व्यक्त करने के लिए दुपट्टा और माला पहनाकर स्मृतिचिन्ह, प्रमाण पत्र, लायन्स क्लब का छाता और मिठाई दी गई और सबों का आभार प्रकट किया। लायन स्तोता दासगुप्ता एवं लायन विनीता शाह ने प्रोग्राम संचालन किया, जोन चेयरपर्सन शिव शंकर गाडियां क्लब के पूर्व मुरलीधर केडिया, दिलीप गांधी , केटी भथेना,उमेश्वर शर्मा dr रघुमोनी महरूख मेहता ,रुद्र प्रमाणिक अशीन दासगुप्ता ,निवेदिता आदि कई सदस्य उपस्थित थे अंत मैं लायन मदन कुमार केशरी ने अधिग्रहण की धन्यवाद भाषण दिया।
No comments:
Post a Comment