शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने अपने क्लब के शिक्षकों का भी सम्मान किया। अंजनी निधि Assistant गवर्नर ने सबों का अभिनंदन किया। सबों को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर अपनी कृतज्ञता जतायी। सचिव अशोक झा और rotarian दीप्ति सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाई।
अंजनी किशोर सहाय सहित इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने मिलकर केक काटा। माया सहाय, इन्दु गांधी, डॉ जूही समर्पिता, डाॅ मोनिका उप्पल, विद्या तिवारी, झूमा निधि, कमलेन्दुरोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर वेस्ट ने कल beldih क्लब में शिक्षक दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से जुड़े 8 क्लब मॉडरेटर्स व इंटरेक्टर्स को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नीता अग्रवाल ने सबका स्वागत करते हुए समाज में शिक्षकों की भूमिका व महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अपने क्लब के शिक्षक सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीबीएमएस.कैरियर अकेडमी की पूर्णिमा बागची, करीम सिटी कॉलेज के मनोविज्ञान के प्राध्यापक डॉ.ऊधम सिंह ,विकास विद्यालय के शिक्षक द्वय प्रकाश ठाकुर व भवानी महतो, नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल के शिक्षक द्वय अनुराधा घोष, सुश्रिता पॉल एवं चर्च हाई स्कूल के शिक्षक द्वय आनंदिता बेरा, इंद्राणी जे. दास को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत में अतिथियों व सदस्यों ने जलपान का आनंद लिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने अपने क्लब के शिक्षकों का भी सम्मान किया। अंजनी निधि Assistant गवर्नर ने सबों का अभिनंदन किया। सबों को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर अपनी कृतज्ञता जतायी। सचिव अशोक झा और rotarian दीप्ति सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाई। अंजनी किशोर सहाय सहित इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने मिलकर केक काटा। माया सहाय, इन्दु गांधी, डॉ जूही समर्पिता, डाॅ मोनिका उप्पल, विद्या तिवारी, झूमा निधि, कमलेन्दु शुक्ला, सिंचिता राय चौधरी, रूबी भाटिया श्रीमती दीपा गांधी आदि प्रमुख शिक्षकों और शिक्षाविदों ने मिलकर इस अवसर पर अपने अनुभव अपने-अपने अनुभव एक दूसरे से साझा किए। जलपान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment