जमशेदपुर। झारखंड में जो उपचुनाव गिरिडीह डुमरी में 05 सितंबर 2023 को होने जा रहा है, उसमें झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी, जोकि शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी है और वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री भी बनायी गयी हैं। उड़ीसा बाबा बोदरा ने उनकी जीत को सुनिश्चित करते हुए कहा कि कोई कुछ भी कर ले, बेबी देवी की जितना तय है। वैसे पूर्व में भी बोदरा बाबा के कई भविष्यवाणियां सच साबित हुए हैं। बोदरा बाबा ने बेबी देवी को विजयी होने के लिए पूजा पाठ करके झामुमो नेता उज्जवल कुमार दास एवं हैप्पी तन्तुबाई को महादेव भोलेनाथ का फोटो और गंगा जल दिया और कहा कि इसे डुमरी प्रत्याशी बेबी देवी को दे देना।
बाबा आवश्य उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। उदाहरण के तौर पर आपको बताते चलें कि 2019 में जब झारखंड विधानसभा चुनाव होने वाला था उस समय भी ओडिशा बाबा ने यह भविष्यवाणी की थी चाहे कोई कितनी भी ताकत लगा ले झारखंड में हेमंत सोरेन की ही सरकार बनेगी और हेमंत सोरेन ही अगले मुख्यमंत्री झारखंड के होंगे और यह बात सत्य साबित हुई।
इसी तरह की भविष्यवाणी उन्होंने दुमका उपचुनाव को लेकर की थी और वहां पर भी उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई और बसंत सोरेन वहां से जीत कर विधानसभा गए। ऐसे में देखना बहुत दिलचस्प होगा कि गिरिडीह के डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर की गई भविष्यवाणी आगे कितनी सच साबित होती है।
No comments:
Post a Comment