चटर्जी बाबू उनकी धर्म पत्नी के अलावे एक पुत्र,एक पुत्री और कई पोता पोती को छोड़कर गए हैं। उनके आकस्मिक निधन से माताजी आश्रम के सुनील कुमार दे, रघुनंदन बनर्जी, जयदेव मुखर्जी, शंकर चंद्र गोप, हीरा लाल दे, कृष्ण पद मंडल, राजकुमार साहू, विस्वामित्र खंडायत, महेश बियानी के अलावे पूरे माताजी आश्रम परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान रामकृष्ण से प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
No comments:
Post a Comment