पराडीहा पंचायत भवन में स्वास्थ्य और नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित,,,
हाता। बंग बंधु पोटका शाखा की ओर से तथा ब्रह्मानंद हॉस्पिटल जमशेदपुर और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पराडीहा पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य और नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांव के गरीब मरीजों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सिविल सर्ज़न डॉक्टर अरविंद कुमार लाल,बिशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सह सहित्यकार सुनील कुमार दे,पंचायत के उप मुखिया कालीचरण सरदार,माताजी आश्रम के सचिव राजकुमार साहू और भक्त अमल बिश्वास आदि उपस्थित थे।
शिविर का उद्घाटन डॉक्टर अरविंद कुमार लाल ने दीप प्रजवलित करके किया। उसके बाद सभी अतिथियों ने भारत माता की प्रतिकृति पर पुष्प प्रदान किया। संजय साहू ने अतिथियों तथा सभी डॉक्टर और नर्सों का स्वागत किया। सुनील कुमार दे ने इस अवसर कहा,,,मानव सेवा एक पुण्य का काम है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करना बहुत एक साहसिक काम है। आयोजक को इसके लिए धन्यवाद।कालीचरण सरदार ने भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करने के लिए संस्था के साथ हॉस्पिटल को भी धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अरविंद कुमार लाल ने कहा,,सेवा ही परम धर्म है। उसमें से मेडिकल सेवा आज के समय में काफी प्रासंगिक हैं। लोग इसका लाभ उठाएं। उन्होंने इस आयोजन के लिए बंग बंधु समिति को धन्यवाद दिया।धन्यवाद ज्ञापन सह संचालन मृणाल पाल ने किया। शिविर को सफल बनाने में हॉस्पिटल का डॉक्टर, नर्स के अलावे संजय साहू, माणिक राणा, बलराम पाल, तन्मय पाल, अनिरुद्ध सरदार, रंजू पाल, कालीचरण पात्र, बादल चंद्र राणा आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment