चक्रधरपुर। दिनदहाड़े बंदूक के नोंक पर चक्रधरपुर में बंधन बैंक की महिला कर्मी से लूट मामले में पुलिस को आखिर सफलता हाथ लग गई है। पुलिस इस मामले में गोइलकेरा के सुभाष चौक से लुटी गई स्कूटी के साथ दो अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि 27 सितंबर को अपराधियों ने चक्रधरपुर में रुंगसाई से मंडलसाई जाने वाले रास्ते में बंधन बैंक की महिला कर्मी शिखा प्रजापति से पिस्तौल दिखाकर 43 हजार 215 रुपये और स्कूटी लूट लिया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया था। गोइलकेरा पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटी गई स्कूटी जेएच 06 आर, 7238 को पिछले दो दिनों से गोइलकेरा स्टेशन जाने वाली सड़क पर लावारिस हालात में देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी को बरामद कर लिया। वहीं स्कूटी को बरामद करने के दौरान मौके पर मौजूद दो युवकों ने स्कूटी पर अपना दावा जताया।
लूट की स्कूटी को दोनों लड़के अपनी स्कूटी बता रहे थे। शक होने पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। स्कूटी और हिरासत में लिए गए युवकों को चक्रधरपुर ले जाया गया है। पकड़े गए युवकों की संलिप्तता लूट में है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं लूटी गई रकम को भी बरामद करने में पुलिस जुटी हुई है। इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment