चक्रधरपुर। देश के आजादी के बाद भी लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं। इसका एक ताजा मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के हुडंगदा पंचायत अंतर्गत परसाबहाल से लेकर बांगरासाई गांव तक 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को समाजसेवी साधु बोदरा की अध्यक्षता में एक बैठक किया। बैठक में समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के दिनों में परसाबहाल से लेकर बांगरासाई तक जाना काफी दिक्कत है।
सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे एवं पानी जमा होने के कारण लोगों को पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो जाता है, जबकि यहां सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों ने कई बार विधायक ,सांसद एवं जनप्रतिनिधि से किया था। मगर आज तक इस गांव को अपेक्षित रखा गया है। ग्रामीणों ने कहा यहां सड़क बन जाने से लोगों को आने-जाने काफी सहूलियत होगी। नदी में पुल निर्माण एवं सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों ने कई बार किया है। यहां तक की पंचायत एवं लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार की घोषणा भी की थी।
मगर अब तक यहां सड़क नहीं बन पाया है। उन्होंने मांग किया कि अगर इस बार भी सड़क नहीं बना तो यहां के ग्रामीण सड़क को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। सारी समस्या सुनने के पश्चात डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों से कहा कि इस समस्या का समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी से बातचीत कर समस्या का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा यह समस्या वाजिब है ,और इसको दूर करना काफी जरूरी है।
सड़क का मुद्दा यहां के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसलिए किसी भी हाल में सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर टीकन गागराई, प्रधान गागराई, मुगड़ू गागराई, जोगेलाल गागराई, अजीत गागराई, मुंडे हेंब्रम, राजू गागराई, संगल गागराई,राम गागराई, माधो हेम्ब्रम, अजित गागराई,मुटु हेम्ब्रम, चंदन गागराई, शंकर गागराई, प्रधान गागराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment