Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अंजुमन इस्लामिया के नवनिर्वाचित पदधारियों की उपायुक्त समेत अन्य को दो गई जानकारी, उर्दू टाउन मिडिल स्कूल में आधार कैंप लगाने की अपील, Information given to Deputy Commissioner and others about newly elected officials of Anjuman Islamia, appeal to set up base camp in Urdu Town Middle School

 


चक्रधरपुर। अंजुमन इस्लामिया के नवनिर्वाचित पांचों पदाधिकारी सोमवार को चाईबासा जाकर उपायुक्त समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों से मिले और अंजुमन इस्लामिया के गठन की जानकारी दिये। उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई है कि चक्रधरपूर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम समाज का अंजुमन इस्लामिया चकधरपूर का चुनाव संपन्न हुआ। ये सामाजिक चुनाव पांच पदों के लिए था। 


जिसमें सैयद शहजाद मंजर अध्यक्ष, बैरम खान सचिव, हाजी एकराम हुसैन उपाध्यक्ष, सद्दाम हुसैन सह सचिव और मोहम्मद तौकीर कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। सूचना पत्र में कहा गया कि सभी पदाधिकारी अपने समाज के साथ-साथ दूसरे समाज व जिला प्रशासन के साथ सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, मानव अधिकार के क्षेत्रों में कार्य करने का संकल्प लिये हैं। सूचना पत्र की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, चक्रधरपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चक्रधरपुर, अँचल अधिकारी चक्रधरपुर, कार्यपलक पदाधिकारी, नगर परिषद, चक्रधरपुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, चक्रधरपुर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चक्रधरपुर आदि को सौंपी गई है।

आधार पंजीकरण कैंप लगाने की अपील : अंजुमन इस्लामिया द्वारा उपायुक्त को लिखे एक गये अन्य पत्र में अपील किया गया है कि उर्दू टाउन मिडिल स्कूल के प्रांगण में आधार कार्ड का पंजीकरण व सुधार कैंप लगायें। उर्दू टाउन मध्य विद्यालय जो चक्रधरपुर के बीच शहर में स्थित है। इस स्कूल में लगभग 200 बच्चे पढ़ते हैं। जो दूर गांव से आते हैं। कई बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, जिससे बच्चों को 2 किलोमीटर दूर जाकर बनाना होता है, क्योंकि शहर में आबादी के हिसाब से आधार सेन्टर कम है। जिसकी वजह से काफी भीड़ होती है, इस विद्यालय के अलाव दो ओर विद्यालय संचालित है एक उर्दू टाउन उच्च विद्यालय व एक सरकारी प्राथमिक उर्दू टाउन बालक विद्यालय है। जिसमें लगभग 700 बच्चे पढ़ते हैं। यहां कैंप लगने से आस पास के लोगों को भी इसकी सुविधा मिलेगी। बूढ़े, बच्चे और महिलाएं इस केंद्र में आसानी से पंजीकरण करा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template