Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

4 सालों में सिंहभूम की जनता ने विकास की एक नई किरण देखी : सांसद गीता कोड़ा , In 4 years, the people of Singhbhum saw a new ray of development: MP Geeta Koda


सांसद ने आधा दर्जन योजना का किया शिलान्यास किया

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड व शहर में सांसद गीता कोड़ा ने सांसद निधि के तहत संचालित होनेवाले आधा दर्जन अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर प्रखंड और शहर में जनता की आकांक्षाओं पर सांसद निधि से योजनाएं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनता और क्षेत्र के विकास कार्यों को निरंतर तेजी से करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव के दौरान हमने जनता से जो वादे किए थे उन सभी वादों को हम पूरा कर रहे हैं। मेरे कार्यकाल के 4 सालों में सिंहभूम की जनता ने विकास की एक नई किरण देखी।


जो पिछले कई सालों से जनता ने नहीं देखा था। हमने हमेशा ही यह प्रयास किया है कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे और समाज में अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर गौरवान्वित महसूस कर सके। 

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, सांसद प्रतिनिधि अंबुराय चौधरी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड,  सेवा दल जिला संगठक लक्ष्मण हांसदा, आर्यन हांसदा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधानसभा प्रभारी सुरेश संवैया, युवा कांग्रेस कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष पौलुस बोदरा, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन महतो, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया साहेब हेंब्रम, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, युवा कांग्रेस जिला उपकोषाध्यक्ष हरिश अंगरिया, जिला सचिव विवेक कुमार, जिला महासचिव देविश लागुरी,मंडल अध्यक्ष पोंडेराम सामड, कांग्रेस नेता सुखलाल सोय,बिट्टू मदेशिया, किसान बोदरा, राहुल बोयपाई,सेलाय बानसिंह, संदीप महतो, गुलकेड़ा मुखिया लक्ष्मी केराई, कुलीतोडांग मुखिया माझीराम जोंको, प्रखंड सचिव राफेल बांकिरा, गुलकेड़ा पीड़ मानकी राजू जामुदा,ग्रामीण मुंडा रमेश सामड, पूर्व सैनिक दयासागर केराई,दीपु सोय,मुचिराय महली,आदि कांग्रेसजन मौजूद थे। 

इन योजनाओं का सांसद ने किया शिलान्यास : सांसद गीता कोड़ा ने नलिता गांव के ऊपर टोला में स्नान घाट निर्माण, ऊंचीबीता गांव में जगदु घर से फुटबॉल मैदान तक पीसीसी सड़क निर्माण, पोकवाबेड़ा गांव में पीसीसी सड़क निर्माण, गुड़ासाई गांव में  पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड नं -18 दंदासाई के मदरसा फैजूल कुरान में पीसीसी सड़क निर्माण, चक्रधरपुर नगर परिषद् क्षेत्र वार्ड नं -17 में श्यामा सिन्हा के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जबकि गुड़ासाई फुटबॉल मैदान एवं वन विश्रामाघर चक्रधरपुर में कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template