Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

56 गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पूर्व जिला पार्षद बमियां मांझी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, Former district councilor Bamiyan Manjhi wrote a letter to the Chief Minister regarding the Prime Minister's Housing Scheme in 56 villages.

 


गुवा। मनोहरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत छः पचायत के 56 गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य बामिया मांझी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मनोहरपुर प्रखंड के 56 गांव में आवास दिया जाये। मनोहरपुर प्रखण्ड पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला में आता है। 56 गांव के छोटानागरा पंचायत, गंगदा पंचायत, दीघा पंचायत, लाईलोर पंचायत, मकरान्डा पंचायत, चिड़िया पंचायत है। इन पंचायतों में पीएम आवास अबुआ आवास नहीं बनी है। 

गरीब ग्रामीण झुग्गी झोपडी घर में रह रहे है। साथ ही विभिन्न समस्याओं से जुझ रहे हैं, लेकिन छः पंचायत लौह अयस्क खदान के बीचों बीच 56 गाँव है। जैसे कि किरीबुरू मेघाहातुवुरू, गुवा, चिड़िया, मनोहरपुर में सेल व टाटा कंपनी की खदान है। उस खदानों से जिला खनन विभाग को 35.65 अरब राजस्व मिलता है। फिर भी वहाँ का विकास, युवाओं को रोजगार, शिक्षा चिकित्सा शुद्ध पानी, सड़क, पुलिया आदि समस्याओं से वंचित है। अगर यही की राशि से खदान कार्य क्षेत्र के गाँव में ही विकास होता तो गाँव के ग्रामीणों की दयनीय स्थिति उत्पन्न नहीं होता। 

हमारे यहां जल जंगल जमीन विभिन्न प्रकार के महारत्न कंपनी सेल व टाटा लौह अयस्क खदानें संचालन है। उसके बावजूद युवाओं को रोजगार तक नसीब नहीं है। इसलिए यहां के ग्रामीण रोजगार की तलाश के लिए दूसरे राज्यों व देश में पलायन कर रहे हैं। जेसे तमिलनायडू, गुजरात, बम्बई, पंजाब आदि जगहों पर जा रहे हैं। खदान क्षेत्र की कंपनियां भी मजदूरों को दूसरे राज्यों से मंगा कर काम दे रहे हैं। मुख्यमंत्री से आग्रह है इस गंभीर समस्याओं को यथा शीघ्र समाधान किया जाय। इस पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त चाईबासा, कल्याण बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा मंत्री, झामुमो के विधायक को प्रेषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.