गढ़वा। गढ़वा थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी श्यामा प्रसाद शाह के 20 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार गुप्ता की मौत मिक्सर मशीन से जोरदार टक्कर लगने से हो गई। घटना सुबह 9:00 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन के सहयोग से आकाश गुप्ता को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों की चितपुकार से पूरा गांव में मातम छा गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। आकाश कुमार का परिवार अत्यंत गरीब है। पिता मजदूरी कर घर का पालन पोषण करते हैं। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक आकाश कुमार गुप्ता महदईया स्थित अपने खेत से वापस घर मोटरसाइकिल से लौट रहा था इसी क्रम में शिवपुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सड़क के किनारे खड़ा मिक्सर मशीन में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

No comments:
Post a Comment