गम्हरिया। वरिष्ठ भाजपा नेता सह उद्यमी छोटा गम्हरिया निर्मल पथ निवासी चांद बाबू सिंह के छोटे पुत्र अखिल सिंह उर्फ गोलू (26) की बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता से मेडिकल ट्रेन से बेदांता अस्पताल गुड़गांव ले जाने के क्रम में मौत हो गई। बुधवार को ही दोपहर में पार्वती घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पूर्व सुबह में उसका शव घर लाया गया।
बुधवार को शव घर आते ही उसकी मां समेत परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों के क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो उठा। विदित है कि पिछले माह चौका के पास कार से जा रहा अखिल बिजली खंभे से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। तत्काल उसे टीएमएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया था। बाद में बेहतर इलाज के लिए कोलकाता अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा था। बताया गया है कि बीते सितंबर माह में ही उसका रिंग सेरेमनी हुआ था और जनवरी 2024 में उसकी शादी होनेवाली थी। उसकी मौत की खबर पाकर काफी संख्या में शुभचिंतक और संमाजसेवी उसके घर पहुंचकर अंतिम दर्शन किया। शवयात्रा में पूर्व विधायक अरविंद सिंह, झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, बबुआ सिंह, पूर्व पार्षद धनंजय गुप्ता, सचिदा सिंह, केपी सिंह, जीतेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment