चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के नुवागांव में असामाजिक तत्वों ने शनिवार रात ग्रामदेवी कि प्रतिमा को खंडित कर दिया हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीण दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने के मांग को लेकर एकजुट होने लगे थे. इधर घटना के सूचना मिलते हैं सोनुआ थाना प्रभारी सोहनलाल दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में शुरू कर दी। बाद में सूचना मिलते ही भाजपा नेता सह पूर्व विधायक गुरुचरण नायक भी घटनास्थल पहुंचे। घंटों चली हो हंगामा के बाद पुलिस पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनुआ थाना अंतर्गत नुवागांव गांव में गांव की सुख समृद्धि और रक्षा के लिए ग्रामदेवी कि प्रतिमा का स्थापना किया गया था, लेकिन शनिवार रात असामाजिक तत्वों ने ग्राम देवी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस बात की सूचना रविवार को सुबह जब स्थानीय लोगों को हुआ तो लोगों में काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ झूट गई। सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक, केदारनाथ सहित काफी संख्या में भाजपा नेता भी पहुंच गए. इधर सोनुआ थाना पुलिस भी घटना स्थल पहुंच गए।
इस संबंध में भाजपा नेता सह पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने इस घटना का निंदा किया है और दोषी व्यक्ति को गिरफ्तारी की मांग की है। इधर लोगों में भी काफी आक्रोश उन लोगों का कहना है कि नवरात्र का आज प्रथम दिन है ऐसे में मां ग्राम देवी का प्रतिमा को खंडित करना एक साजिश लग रहा है। इसमें दोषी व्यक्ति को शीघ्र गिरफ्तार करें। इस मामले मामले में काफी हंगामा के बाद पुलिस ने जब ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द इस मामले में गिरफ्तार कर लेंगे तब जाकर मामला शांत हो गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल और कार्रवाई करना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने पुलिस को दिया लिखित आवेदन कार्रवाई करने का किया मांग : ग्रामदेवी कि प्रतिमा को खंडित कर दिए जाने के मामले में नवा गांव के ग्रामीणों ने सोनवा थाना प्रभारी सोहनलाल को एक मांग पत्र सौंप कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग किया। मांग पत्र देने वाली महिलाओं में रीना कालिंदी सहित दर्जनों महिला शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना पर किसी भी दोषी को छोड़ नहीं जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें नहीं तो इस मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा। जिसका पूरा जवाब दही प्रशासन का होगा।
No comments:
Post a Comment