चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग ने किया है। हालांकि छापामारी अभियान के दौरान फैक्ट्री के मालिक फरार हो गया। इस संबंध में उत्पाद विभाग में एक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मंझारी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का मिनी फैक्ट्री चल रहा है। सूचना मिलने है उत्पाद विभाग ने एक टीम का गठन कर मंझारी थाना क्षेत्र के गंगीमुंडी गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी की गई।
छापामारी के दौरान विदेशी शराब के विभिन्न पॉपुलर ब्रांड का लेबल लगी सैकड़ों खाली बोतलें, ढक्कन, कुछ पॉपुलर ब्रांड के लेबल, नाइट गर्ल ब्रांड के खाली बोतल, एक बोरे में ब्लैक हॉर्स ब्रांड और अन्य ब्रांड की शराब बरामद हुई है। हालांकि छापामारी के दौरान शराब माफिया फरार हो गया। उत्पाद विभाग ने छापामारी के बाद संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment