Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती शॉर्ट फिल्म ''वांछा-द ब्लैक डिजायर'

 


मुंबई। अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती शॉर्ट फिल्म ''वांछा-द ब्लैक डिजायर' अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। यह शॉर्ट फिल्म महाराष्ट्र की चर्चित म्यूजिक/ऑडियो और वीडियो वितरण संस्था शान से एंटरटेनमेंट के द्वारा अमेज़ॅन प्राइम/डिज़्नी, हंगामा, एयरटेल एक्स स्ट्रीम, वॉचओ और टाटा प्ले बिंज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर  पर बहुत जल्द जारी किया जाएगा। इसके अलावा यह शॉर्ट फिल्म सिनेदर्शकों के लिए शान से एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध होगी। 


झारखंड की धरती से जुड़ी शॉर्ट फिल्म 'वांछा-द ब्लैक डिजायर' का स्पेशल शो पिछले दिनों अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों के अलावा राजस्थान की मशहूर सिंगर व अभिनेत्री रानी रंगीली, अभिनेता महेंद्र सिंह और भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री परी तोमर व बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्माता, निर्देशक राजेश मित्तल की उपस्थिति में सम्पन्न हो चुका है। 

मिली फिल्म्स एंड टी वी इंटरनेशनल के बैनर तले बनी, लगभग 34 मिनट की मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती शार्ट  फिल्म 'वांछा-द ब्लैक डिजायर' के निर्माता मनोज कुमार, कार्यकारी निर्माता शंकर पाठक, डीओपी सुमित सचदेवा, एडिटर सुमित सिन्हा 'गोलू', प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज वर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर प्रभात कुमार, गीतकार प्रशांत गैलवर, संगीतकार श्रीकांत जयकांत, प्रचारक काली दास पाण्डेय, मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका, स्टील फोटोग्राफर मोहम्मद अरमान और प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव कुमारी मिली हैं। 

झारखंड के चर्चित फिल्म लेखक निर्देशक प्रशांत गैलवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज सहाय, शेखर वत्स, शंकर पाठक, विक्रम नांगिया, बिनय सिंह, शालिनी सिंह राठौड़, पम्मी सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिन्हा, राजू चंद्रा, मास्टर शिवांश साहू और प्रिंस आदि हैं।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.