जमशेदपुर। टाटा मोटर्स कंपनी के भेंडर बीभीजी कंपनी में 8 वर्षों से कार्यरत मजदूरों ने बोनस, छुट्टी का रुपया और फाइनल रुपया नहीं मिलने की शिकायत सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामंत से उनके राहरगोड़ा स्थित कार्यालय आकर आवेदन देकर दी। आवेदन के आधार पर मजदूरों ने बताया कि बीभीजी कंपनी के ठेकेदार और सुपरवाइजर उनका फोन नहीं उठाते हैं। ज्यादा रिंग करने पर एक साल से उनका फोन नंबर भी ब्लैक लिस्ट करके रखे हैं।
सामाजिक सेवा संघ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बीभीजी कंपनी से बात किया गया। कंपनी ने जल्द ही हिसाब कर भुगतान करने का आश्वासन दिया। फाइनल भुगतान नहीं होने पर बीभीजी कंपनी के खिलाफ डीएलसी में आवेदन देखकर केस किया जाएगा। जिसमें मजदूर नेता राजेश सामंत, मुखिया शिवलाल लोहरा, भूपति सरदार, छोटे सरदार, सुरेश दिग्गी, सुलोचना लोहरा आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment