चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा संयुक्त तौर पर चाईबासा शहर स्थित बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में अधिष्ठापित एयर कंडीशन जिम का निरीक्षण उपरांत इसके संचालन को प्रारंभ करने के तदर्थ उपस्थित सदर एसडीओ, एसडीपीओ, जिला खेल पदाधिकारी, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आदि की मौजूदगी में विचार-विमर्श किया गया।
इस क्रम में दोनों वरिष्ठ अधिकारी द्वारा समस्त स्टेडियम परिसर सहित प्रथम तल, द्वितीय तल का गहनता से अवलोकन किया गया। निरीक्षण उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि इंडोर स्टेडियम के संचालन हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति के सदस्यों संग अधिष्ठापित नए जिम का अवलोकन किया गया तथा इसके संचालन को प्रारंभ करने के लिए पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि संचालन को प्रारंभ करने के अलावे परिसर का बेहतर ढंग से मेंटेनेंस सहित जिम शुल्क आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही अधिष्ठापित नए जिम का संचालन प्रारंभ किया जाना है तथा इसका लाभ जिला वासियों सहित सभी खिलाड़ियों को मिले, इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है।


.jpeg)
No comments:
Post a Comment