Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अवैध बालू लदा हाईबा व ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, बालू माफिया में हड़कंप, Haiba and tractor loaded with illegal sand seized, driver arrested, police sent to jail, stir among sand mafia


चक्रधरपुर। झारखंड में एनजीटी रोक होने के बावजूद बालू माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं। इसकी सूचना होने के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल व जिला खनन पदाधिकारी चाईबासा निशांत अभिषेक के निर्देश पर ने गुप्त सूचना पर चक्रधरपुर में एक अवैध बालू लदे हाईबा और एक ट्रैक्टर वाहन को जब्त किया है। बाद में खनन विभाग ने चालक को हिरासत में लेकर दोनों वाहन को जब्त कर चक्रधरपुर थाना को सौंप दिया। इस संबंध में खनन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदा वाहन के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है।


पुलिस ने हाईबा चालक मनोहरपुर पुराना पानी निवासी राधे लोहार व ट्रैक्टर चालक चक्रधरपुर असनतालिया निवासी रमेश बोदरा गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। हाईबा मनोहरपुर के विकास राय और ट्रैक्टर चक्रधरपुर के रितेश प्रसाद का है। बता दें कि बालू माफियाओं दिन हो रात के धड़ल्ले से ओड़िशा का चालान दिखाकर गोइलकेरा और मनोहरपुर स्थित कोयल नदी से बालू का अवैध खनन और परिवहन करते हैं। बता दें कि 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रोक लगा हुआ है। इसके बावजूद बालू माफिया पुलिस और खनन विभाग की आंखों में धूल झोंककर बालू के अवैध खनन कर रहे है।


इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी चाईबासा  के निशांत अभिषेक ने बताया कि बालू लदे वाहनों को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि खनिज के परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। इसमें सम्मिलित लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इधर दोनों वाहन के खिलाफ चक्रधरपुर थाना कांड संख्या 158/23 के तहत वाहन चालक और मालिक के खिलाफ खनन अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। ओवरलोड हाईबा के कारण सड़कें भी हो रही खराब, जब्त हाईबा में 850 घनफीट अवैध बालू लदा था।

बालू लदे वाहनों के अंधाधुंध परिवहन के कारण गोइलकेरा-मनोहरपुर और गोइलकेरा-चक्रधरपुर सड़क की हालत खस्ता होती जा रही है। इसका ताजा उदाहरण खनन विभाग द्वारा जब्त किया गया हाईवे से साफ साबित होता है। हाईवे में 850 घनफीट अवैध बालू लदा था.इस कारण से गोइलकेरा-मनोहरपुर के बीच सड़क जर्जर हालत में है। यही कारण है कि हाइवा वाहनों में ओवरलोड से सड़कों की दशा बिगड़ी है।



प्रशासन के आंख में धूल झोंक रहे हैं बालू माफिया


बालू माफिया प्रशासन के आंख में धूल झोंक कर लगातार अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं. उड़ीसा से मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा सरकार द्वारा बालू का हाईवे में 400 सेफ्टी बालू का चालान कटता है. लेकिन बालू माफिया अवैध रूप से 700 सेफ्टी बालू लेकर आते हैं. लेकिन कहीं भी आज तक इस पर कोई जांच नहीं होता है. एक दो बार जांच भी हुआ लेकिन विभागीय मिली भगत से अवैध ओभर लोड वाहन को छोड़ दिया गया.

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template