चांडिल। पिछले दो वर्षो से हरेलाल महतो अपने जन्मदिन ईचागढ़वासी के साथ भव्य रूप से मना रहे हैं। इस मौके पर सामाजिक कार्यो के साथ स्थानीय युवाओं को संगठित कर रहे हैं। जिससे युवा वर्ग अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ सके। पटाखों के धमाकों के बीच दो दिवसीय HLM ट्रॉफी का शुभारंभ टाटा स्टील स्पोर्ट्स एंड टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन हेड हेमंत कुमार गुप्ता, समाज सेवी हरेलाल महतो, महंत विद्यानंद सरस्वाती ने किया।
इस दौरान हरेलाल महतो केक काटकर भव्य रूप से जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर इचागढ़ वासियों ने जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। वहीं हरेलाल महतो ने दूसरा साल आयोजित कार्यक्रम में आमजनों को रिर्टन तोहफा के रूप में आघुनिक तकनीकी से लैंस एम्बुलेंस को जनता को सौंपा। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा की हमारे क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के लिए इस वर्ष भी एम्बुलेंस गिफ्ट कर रहे हैं, ताकि एम्बुलेंस के अभाव में किसी व्यक्ति की मौत नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment