गम्हरिया। दुर्गापूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर की तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी क्रम में मंगलवार को गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में आदित्यपुर एवं गम्हरिया के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गम्हरिया के आंचल अधिकारी गिरीन्द्र टूटी, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारियों और पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
इस दौरान पूजा पंडालों द्वारा किए जा रहे तैयारी एवं उपायुक्त द्वारा दिए गए गाईडलाइन का जायजा लिया गया। खासकर पार्किंग एवं सुरक्षा के बिंदुओं पर जांच कर पूजा कमेटी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में आदित्यपुर के प्रवीण सिंह सेवा संस्थान द्वारा तैयार किए जा रहे पंडाल में कुछ खामियां पाई गई जिसे समय पूर्व दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment